छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सली लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट कर रहे हैं. बीजापुर (Bijapur) के बाद सुकमा (Sukma) जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवानों की टीम ने नक्सलियों के प्लांट किए गए एचई बम और एक रॉकेट लॉन्चर को बरामद किया है. नक्सलियों ने इस बम को एलमागुंडा पुलिस कैंप से लगभग 300 मीटर की दूरी पर प्लांट किया था, लेकिन सर्चिंग पर निकलने के दौरान कोबरा बटालियन के जवानों ने इस बम को बरामद करने में सफलता हासिल की.
इसके साथ ही साथ ही एचई बम के पास से ही जवानों ने एक रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किया. जवानों में कुछ दूरी में ले जाकर एचई बम को निष्क्रिय कर दिया. दरअसल एलमागुंडा कैंप खुलने के बाद से नक्सली लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कैंप के आस-पास और गश्त में निकलने वाले जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में आईईडी प्लांट कर रहे हैं. गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा दौरे के दौरान 18 मई से बस्तर संभाग के जिलों में दौरे पर रहेंगे.
जवानों को हो सकता था काफी नुकसान
ऐसे में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ नक्सली सीएम के दौरे से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. बीजापुर में नक्सली लगातार जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी ब्लास्ट कर रहे हैं, जबकि सुकमा जिले में भी खुले एल्मागुंडा पुलिस कैंप में तैनात जवानों को निशाना बनाने की कोशिश में हैं. एलमागुंडा पुलिस कैंप में नक्सलियों ने जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए एचई पाइप बम लगा रखा था, इस बम के फटने से जवानों को काफी बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सर्चिंग पर निकलने के दौरान इस बम को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की.
18 मई को जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम
वहीं बम मिलने के बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक तरीके से इसे और रॉकेट लॉन्चर को भी डिफ्यूज कर दिया. सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि 18 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिले का प्रवास है, इसको लेकर पूरी तरह से जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. बीडीएस की टीम को भी तैनात किया गया है, ताकि नक्सली अपने किसी भी नापाक मंसूबे में कामयाब न हो पाए.