सरकार चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की 3 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों (General Insurance Companies) में 3,000 करोड़ रुपये से लेकर 5,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त पूंजी डाल सकती है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन कंपनियों को यह अतिरिक्त पूंजी साल के दौरान उनके प्रदर्शन और जरूरत के आधार पर दी जाएगी.
पूंजी निवेश मिलने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लि. (National Insurance Company), ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लि. (Oriental Insurance Company) और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (United India Insurance) की वित्तीय सेहत में सुधार होगा.
पिछले वित्त वर्ष में भी सरकार ने डाली थी 5,000 करोड़ रुपये की पूंजी
पिछले वित्त वर्ष में भी सरकार ने इन कंपनियों में 5,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान इन कंपनियों को सरकार से 9,950 करोड़ रुपये की पूंजी मिली थी. इसमें से 3,605 करोड़ रुपये का निवेश यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, 3,175 करोड़ रुपये नेशनल इंश्योरेंस और 3,170 करोड़ रुपये ओरियंटल इंश्योरेंस को मिले थे.
सूत्रों ने बताया कि कमजोर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को पिछले वित्त वर्ष में पूंजी समर्थन दिया गया था. इस साल इन कंपनियों को फिर से मुनाफे में लाने के लिए कुछ और कोष की जरूरत है. सूत्रों ने बताया कि इन कंपनियों को यह अतिरिक्त पूंजी उनके प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी. इन कंपनियों को आगे और कोष दिए जाने की संभावना के मद्देनजर सरकार ने पहले ही उनकी अधिकृत पूंजी बढ़ा दी है.