यूक्रेन और रूस में जारी युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की पत्नी बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के यूक्रेन पहुंच गईं. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने स्लोवाकिया सीमा के पास एक गांव के स्कूल में यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात की. उन्होंने ट्विटर पर अपने यूक्रेन दौरे की तस्वीरें शेयर की.
जिल बाइडेन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इस मदर्स डे, मैं यूक्रेन की माताओं और उनके बच्चों के साथ रहना चाहती था. पिछले कुछ महीनों में बहुत से यूक्रेनियाई लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा है. उन्हें अपने प्रियजनों को छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.
खबरें हैं कि जिल बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का से मुलाकात के दौरान कहा कि मुझे लगा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना जरूरी था कि इस युद्ध को रोकना है और अमेरिका का हर नागरिक यूक्रेन के साथ खड़ा है.