Home राष्ट्रीय मुंबईः LIC बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर भेजी गईं दमकल...

मुंबईः LIC बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर भेजी गईं दमकल की 8 गाड़ियां

20
0

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बिल्डिंग में शनिवार सुबह आग लग गई. ये इमारत मुंबई के सांताक्रूज इलाके में है. ANI के मुताबिक, आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन विभाग की तरफ से 8 दमकलें मौके पर भेजी गई हैं. आग बुझाने का काम चल रहा है. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. दमकल विभाग के अधिकारियों के हवाले से एएनआई ने बताया कि आग बिल्डिंग के दूसरे माले पर लगी है. यहां पर सेलरी सेविंग स्कीम सेक्शन इसकी चपेट में आया है. तमाम कंप्यूटर, फाइलें, फर्नीचर आग की लपटों और धुएं में घिर गए हैं. दमकल अधिकारियों ने बताया कि एलआईसी की इस दो मंजिला बिल्डिंग में लगी आग बुझाने के लिए 8 मोटर पंपों से छोटी पाइप लाइनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलआईसी का ये ऑफिस विले पार्ले वेस्ट में एसवी रोड पर स्थित है. दो मंजिला इस बिल्डिंग में आग शनिवार सुबह करीब 7 बजे लगी. राहत की बात ये है कि जिस समय आग लगी, तब शनिवार का दिन और सुबह का समय था और इस वजह से ऑफिस में कर्मचारी मौजूद नहीं थे. अगर ये घटना दिन के वक्त हुई होती, तो बड़ा हादसा होने की आशंका बन सकती थी

बता दें कि एलआईसी के आईपीओ की वजह से आरबीआई ने इसकी एएसबीए सुविधा वाली शाखाएं शनिवार और रविवार को भी खोलने का ऐलान कर रखा है. 4 मई को आईपीओ खुलने के तीसरे दिन शुक्रवार को आवेदन बंद होने के समय तक 1.38 गुना आवेदन मिल चुके थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here