Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की खास योजना, मांद में...

नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की खास योजना, मांद में घुसकर कर रहे ये अपील

21
0

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में नक्सलियों के प्रभाव को कम करने के लिए खास योजना बना रही है. जिले का वनांचल क्षेत्र स्थित अति नक्सल संवेदनशील एरिया में पुलिस जाकर यहां नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित कर रही है. नक्सलियों की मांद में घुसकर समर्पण की अपील की जा रही है. इसको लेकर पुलिस ने पोस्टर चिपकाए हैं. इसमें पुलिस का फोन नंबर दिया गया है. समर्पण की इच्छा रखने वाले नक्सली इन नंबर पर फोन कर सकते हैं. कवर्धा पुलिस ने नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह योजना तैयार की है.

इसके तहत नक्सलियों को समर्पण के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसको लेकर नक्सलियों की मांद में घुसकर पुलिस पोस्टर चिपका रही है. कवर्धा जिले के एसपी डॉ लाल उमेद सिंह का मानना है कि पुलिस नक्सल उन्मूलन के कार्य में लगी है. किसी भी सूरता में जिले को बस्तर नहीं बनने दिया जाएगा. इसलिए लगातार गस्त कर नक्सलियों पर नकेल कसा जा रही है. साथ ही नक्सली, हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकते हैं. जिसके लिए अपील भी की जा रही है. जिले में अब तक छह नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. सरेंडर के बाद जो परिवर्तन उनकी जीवन शैली में आए हैं, उसे पोस्टर के जरिए दिखाने का प्रयास किया गया है.

पोस्टर में साझा किए अधिकारियों को नंबर
पुलिस अधीक्षक ने पोस्टर में पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के नंबर जारी किए हैं. ताकि वे पुलिस से संपर्क कर सकें. साथ ही उनसे भी संपर्क नंबर मांगा गया है. चाहे तो पुलिस सीधे उनसे बात कर सकती है. माध्यम के सहारे बात करें तो भी पुलिस तैयार है. नक्सल मोर्चे पर कवर्धा पुलिस मजबूती से कार्य कर रही है. गस्त बढ़ाया गया है. नक्सलियों को मुख्य धारा पर लाने प्रयास भी कर रही है. राज्य शासन की घोषित सुविधाएं प्रदान की जाएगी. जिसके बाद वे जैसा जीवन जीना चाहें वैसी राह चुन सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here