Home राष्ट्रीय यूक्रेन का दावा- 2 लाख बच्चों समेत 11 लाख यूक्रेनियों को रूस...

यूक्रेन का दावा- 2 लाख बच्चों समेत 11 लाख यूक्रेनियों को रूस ने बनाया बंधक

30
0

रूस और यूक्रेन के बीच 68 दिनों से जंग जारी है. एक तरफ रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइलों और बम से हमला कर रहा है, दूसरी तरफ उसने दावा किया है कि बहुत से यूक्रेनी लोगों, बच्चों को यूक्रेन से निकाल कर रूस लाया गया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन का कहना है कि करीब दो लाख बच्चों को जबरन रूस ले जाया गया है.

कीव इंडीपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, दो लाख बच्चों समेत 11 लाख यूक्रेनी नागरिकों को रूसी सैनिक जबरन बंधक बना कर रूस ले गए हैं. जबकि, रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 24 फरवरी से अब तक रूस के कब्जे वाले डोनाबास से 1,092,137 यूक्रेनियों, जिसमें 196,356 बच्चे शामिल हैं, को रूस लाया गया है.

सोमवार को 11500 बच्चों को ले जाया गया रूस
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि कीव के अधिकारियों के समन्वय के बिना सोमवार को 1,847 बच्चों सहित 11,500 से अधिक लोगों को यूक्रेन से रूस ले जाया गया है. मॉस्को की ओर से दावा किया गया है कि इन लोगों को उनके अनुरोध पर यू्क्रेन से निकाला गया है. जबकि, यूक्रेन का कहना है कि रूस जबरन यूक्रेनियों को रूस ले जा रहा है.
रूसी हमले में अब तक 3,153 यूक्रेनी नागरिकों की मौत
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी हमले की वजह से 24 फरवरी से अब तक 3,153 यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि 3,316 घायल हुए हैं. वहीं, ओडेसा पर रूसी मिसाइल हमले में एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि एक 17 साल की लड़की घायल हो गई.

स्टील फैक्ट्री से निकाले गए 100 नागरिक
रूसी सैनिकों के घेरे वाले मारियुपोल के अजोवस्टाल स्टील संयंत्र से 100 नागरिक निकाले और वे नजदीकी शहर जपोरीझिया पहुंच गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसके लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटतोनियो गुटेरस का आभार जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here