दिल्ली में कोरोना (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर अब राजधानीवासी बेहद चिंतित होने लगे हैं. मुश्किल से पटरी पर लौटी जिंदगी एक बार फिर दहशत और प्रतिबंधो की ओर जाती नजर आ रही है. हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को भी पिछले 24 घंटों के भीतर 632 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 501 रिकॉर्ड किया गया था. इसको लेकर अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) भी काफी चिंतित है. दिल्ली उप-राज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) की ओर से आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की अहम बैठक बुलाई गई है जिसमें कोविड के प्रसार को रोकने के लिए कई निर्णय लिए जा सकते हैं.
बताते चलें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 632 नए कोविड मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 4.42 फीसदी रिकॉर्ड किया है. जबकि सोमवार को 501 मामले थे. अच्छी बात यह है पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी मरीज कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई है. सोमवार को संक्रमण दर 7.72 फीसदी रिकॉर्ड हुई थी लेकिन मंगलवार को इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रविवार को भी 517 मामलों के साथ यह 4.21 फीसदी दर्ज की गई थी. संक्रमित मरीजों की कुल संख्या भी अब 1,947 हो गई है. यानी एक सप्ताह के भीतर संक्रमण दर करीब 3 गुना बढ़ गई है.
इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अहम बैठक बुलाई गई है. मीटिंग में कोरोना के मौजूदा हालातों पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी. वहीं इसकी रोकथाम से जुड़े कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. उप-राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. मीटिंग में जरूरत के अनुरूप ही उपयुक्त कदम उठाने का निर्णय लिया जाएगा.