Home राष्ट्रीय गेमिंग कंपनी Winzo खोलेगी नौकरियों का पिटारा, सालभर में एक लाख लोगों...

गेमिंग कंपनी Winzo खोलेगी नौकरियों का पिटारा, सालभर में एक लाख लोगों को मिलेगी जॉब

26
0

गेमिंग स्टार्टअप विंजो (Winzo) को उम्मीद है कि अगले एक वर्ष के भीतर वह एक लाख से अधिक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसरों का सृजन कर पाएगी. यह दावा कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने किया है.

कंपनी की को-फाउंडर सौम्या सिंह राठौर ने कहा, ‘‘गेम्स की संख्या में वृद्धि के साथ कंपनी काम के आधार पर भुगतान की व्यवस्था के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए हाउसवाइफ, टीचर्स और इंफ्लूएंसर को अपने साथ जोड़ रही है और आगामी वर्षों में यह संख्या और बढ़ेगी.’’

5 से 10 लाख रुपये तक कमा रहे हैं इन्फ्लुएंसर्स
उन्होंने बताया, ‘‘2 साल पहले, विंजो 25,000 माइक्रो इंफ्लूएंसर के साथ काम कर रही थी जो लगभग 30,000-40,000 रुपये प्रतिमाह कमा रहे थे. अब यह संख्या बढ़कर एक लाख हो गई है जो प्रतिमाह औसतन 75,000 रुपये से एक लाख रुपये तक कमा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह संख्या अगले एक वर्ष में दोगुनी यानी दो लाख हो जाएगी और उनकी आय भी दो से ढाई गुना बढ़ जाएगी.’’

विंजो अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, बांग्ला और भोजपुरी समेत 12 से अधिक भाषाओं में गेम्स उपलब्ध कराती है और उसका दावा है कि उसके रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 8 करोड़ से अधिक है.

अनुवादक कमा रहे 35-50 हजार रुपये
राठौर ने बताया कि प्लेटफॉर्म ने कई अनुवादकों को अपने साथ जोड़ा है जो प्रोजेक्ट के बेसिस पर काम करते हैं. दो साल पहले विंजो 300-400 अनुवादकों के साथ काम कर रहा था. अब देश भर में 7 हजार अनुवादक हो गए हैं. कंपनी को उम्मीद है कि अगले साल अनुवादक की संख्या कम से कम 1.5 से 2 गुना बढ़ेगी. अनुवादक हर महीने औसतन 35-50 हजार रुपये कमाते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here