अगर आपने भी पीएम किसान योजना (pm kisan yojana) में रजिस्ट्रेशन करा रखा है और 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बता दें कई अपात्र लोग इस सरकारी स्कीम का फायदा ले रहे हैं तो ऐसे में जान लें कि किन लोगों को इस सरकारी स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.
इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उन लोगों को नहीं मिलता है जो इनकम टैक्स भरते हैं. इसके अलावा डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल्स को भी इस स्कीम का फायदा नहीं मिलता है. इसके अलावा संस्थागत रूप से भूमि स्वामी को भी इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. साथ ही पदमुक्त हो चुके लोग भी इस स्कीम के दायरे से बाहर ही रहेंगे.
11.3 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर हुई राशि
आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 11.3 करोड़ किसानों के खाते में 1.82 लाख करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. कोरोना महामारी के दौरान किसानों के खाते में 1.30 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है.
किन लोगों को मिलता है फायदा?
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.
मिलते हैं 6000 रुपये
केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है. यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है. ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
1 जनवरी को ट्रांसफर की थी 10वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था. देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की गई थी.