WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ा झटका है. अगर आप भी व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. WhatsApp ने फरवरी 2022 की शिकायतों के आधार पर करीब 14.26 लाख भारतीय व्हाट्सऐप अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है. कंपनी ने रिपोर्ट जारी कर इस बारे में बताया है.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगेगी रोक
कंपनी ने बतायाकि नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए अपने शिकायत विभाग तथा अपने तंत्र के जरिये उपयोगकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है.
194 अकाउंट को बंद करने की अपील की
WhatsApp को एक से 28 फरवरी के बीच 335 भारतीय खातों के खिलाफ शिकायतें मिलीं, जिसमे से 194 खातों को बंद करने की अपील की गई थी और उसमे से 21 के खिलाफ कार्रवाई की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी के दौरान व्हाट्सएप द्वारा 14.26 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगाया गया.
जनवरी में भी कई खातों पर लगाया था प्रतिबंध
इसके अलावा जनवरी महीने में कंपनी ने 18.58 लाख भारतीय WhatsApp अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था. जनवरी महीने में 495 भारतीय अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत मिली थी.
v