अगर आपके पास कार है और हमेशा कार के पुराने टायरों को लेकर चिंतित रहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. क्योंकि CEAT ने कलर-ट्रेड वियर इंडिकेटर्स के साथ नए टायर लॉन्च किए हैं, ताकि वाहन मालिकों को यह जानने में मदद मिल सके कि पुराने होने पर इन टायरों को कब बदलना है.
वर्तमान में कार मालिकों को हमेशा ये परेशानी रहती है कि टायर पुराने होने पर उन्हों ये कब बदलना चाहिए. क्योंकि पुराने टायर एक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. लेकिन CEAT का दावा है कि कलर-ट्रेड वियर इंडिकेटर से इस परेशानी से आप बिल्कुल फ्री हो जाएंगे.
ऐसे पता चलेगा कब बदलना है टायर
नए सिएट टायर चलने वाले हिस्से के भीतर एक एम्बेडेड पीली पट्टी के साथ आते हैं. टायर नए होने पर यह पट्टी दिखाई नहीं देती है, लेकिन जैसे-जैसे टायर पुराने या घिसते जाते हैं, यह पट्टी दिखाई देने लगती है. यह एक संकेत है कि अब नए पुराने टायर बदलकर नए टायर लगवाने का सही समय आ गया है. इन टायरों को 15-इंच और 16-इंच दो साइज में उपलब्ध कराया जाएगा.