भारतीय स्टेट बैंक, SBI ने स्पेशल कैडर ऑफीसर पदों पर भर्ती (SBI SCO Recruitment 2022) के लिए होने वाली परीक्षा (SBI SCO Exam 2022) को रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि एसबीआई द्वारा असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए 20 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन बैंक ने इसे रद्द करने की सूचना जारी की है.
बताते चलें कि एसबीआई द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के कुल 48 पदों पर भर्ती (SBI SCO Recruitment 2022) निकाली गई है. जिनमें असिस्टेंट मैनेजर नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट के 15 एवं असिस्टेंट मैनेजर रॉउटिंग एंड स्विचिंग के 33 पद शामिल हैं. पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना था.
नई अपडेट के अनुसार अब पदों पर उम्मीदवारों का चयन केवल शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू (SBI SCO Selection Process 2022) के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद उन्हें इंटरव्यू चरण की जानकारी मुहैया करा दी जाएगी. फिलहाल इंटरव्यू के लिए डेट की घोषणा नहीं की गई है.