पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है. इस बीच शनिवार को पीएम मोदी ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ 2022 (Khel Mahakumbh 2022) का उद्घाटन किया. इससे पहले शनिवार को सुबह पीएम मोदी ने दहेगाम में रोड शो भी किया था. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ हमें बता रही है कि आप सब आसमान छूने को तैयार हैं.
खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग साफ बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छुने के लिए तैयार हैं. ये ना केवल खेलों का महाकुंभ है बउन्होंने कहा कि मैं गुजरात सरकार को विशेष रूप से यश्स्वी CM भूपेंद्रभाई पटेल को भी इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं. कोरोना के कारण 2 साल तक खेल महाकुंभ पर ब्रेक लगा रहा लेकिन भूपेंद्रभाई ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरू किया, उसने युवाओं में एक नया जोश भर दिया है.
इस महाकुंभ से निकले खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे
पीएम ने कहा कि 16 खेलों और 13 लाख प्रतिभागियों के साथ 2010 में शुरू हुए खेल महाकुंभ में आज 36 सामान्य खेल और 26 पैरा खेल शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल के इस महाकुंभ से निकलने वाले युवा ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और ऐशियन गेम्स समेत दूसरे वैश्विक खेलों में भारत का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि जो खेल की दुनिया में देश का वर्चस्व स्थापित करेगें ऐसे प्रतिशाली खिलाड़ी इस महाकुंभ से निकलेंगे.ल्कि ये गुजरात की युवा शक्ति का भी महाकुंभ है. मैं आप सभी युवाओं को 11वें खेल महाकुंभ के लिए शुभकामनाएं देता हूं.