केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इन चार राज्यों की 4 विधानसभा और 1 लोकसभा सीटों पर 12 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी.
पार्टी के उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है, जबकि 25 मार्च से नामांकन पत्र की जांच शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों के लिए चुनाव से नाम वापस लेने की तारीख 28 मार्च तय की गई है.
इन सीटों पर होना है उपचुनाव:
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की बलैयागूंज विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, बिहार की बोचाहन और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.