मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में लगातार बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था उस समय उजागर हो गई, जब शनिवार को शराब के नशे में धुत पांच युवकों ने मछली पुल पर आ जा रहे राहगीरों को रोककर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. बहुत देर तक मछली पुल वाले रास्ते पर भय और दहशत का माहौल बना रहा. इस दौरान पुल के आस-पास स्थित दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद करने लगे. यही नहीं जह मौके पर पुलिस पहुंची तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार कुछ युवक नशे में मछली पुल पर आ-जा रहे राहगीरों को रोककर उनके साथ मारपीट करते रहे. सबसे पहले इन लोगों ने गैस सिलेंडर लेकर जा रहे हॉकर को रोका और उसपर रंगदारी करते हुए और उससे रुपये मांगने लगे. उसके इंकार करने पर इन युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. हॉकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला. इसके साथ ही इस रास्ते से गुजर रही महिलाओं और युवतियों को रोककर उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने लगे.
सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
इसी दौरान किसी ने कोतवाली पुलिस को हंगामे की जानकारी दे दी. सूचना मिलने के काफी देर बाद जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो हंगामा कर रहे इन युवकों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर मारपीट करने का प्रयास किया. कुछ देर बाद पुलिस के कुछ और जवान जब वहां पहुंचे तो बमुश्किल उत्पाती युवकों को काबू किया और उन्हें कोतवाली लेकर पहुंचे. पुलिस ने इन पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.