Home शिक्षा CBSE टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से, इस पैटर्न पर होंगे...

CBSE टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से, इस पैटर्न पर होंगे एग्जाम

34
0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE द्वारा 10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने की तारीख (CBSE Term 2 Date Sheet 2022) जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से (CBSE Term 2 Exam Date 2022) आयोजित की जाएंगी. हालांकि अभी तक बोर्ड ने विस्तृत टाइम टेबल जारी नहीं किया है. इससे पहले सीबीएसई द्वारा टर्म 1 परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) आना बाकी है.

इससे पहले बोर्ड ने पिछले महीने टर्म 2 परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर (CBSE Term 2 Sample Paper 2022) भी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे. इन्हीं सैंपल पेपर के आधार पर परीक्षाएं भी ली जाएंगी. इसके अलावा बोर्ड ने बताया कि टर्म 2 परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल (CBSE Term 2 Date Sheet 2022) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि कोविड-19 परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को 2 टर्म में आयोजित कराने की घोषणा की थी. जिसमें टर्म 1 की परीक्षा पूरी हो चुकी है. टर्म 2 परीक्षाओं का पैटर्न (CBSE Term 2 Exam Pattern 2022) क्या होगा, इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 की परीक्षा टर्म 1 से अलग होगी. Term-1 परीक्षा केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी, जबकि टर्म 2 की परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. टर्म 2 परीक्षा में लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न होंगे. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें 80 अंक थ्योरी के जबकि बाकी के अंक प्रैक्टिकल परीक्षा के होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here