केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE द्वारा 10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने की तारीख (CBSE Term 2 Date Sheet 2022) जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से (CBSE Term 2 Exam Date 2022) आयोजित की जाएंगी. हालांकि अभी तक बोर्ड ने विस्तृत टाइम टेबल जारी नहीं किया है. इससे पहले सीबीएसई द्वारा टर्म 1 परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) आना बाकी है.
इससे पहले बोर्ड ने पिछले महीने टर्म 2 परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर (CBSE Term 2 Sample Paper 2022) भी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे. इन्हीं सैंपल पेपर के आधार पर परीक्षाएं भी ली जाएंगी. इसके अलावा बोर्ड ने बताया कि टर्म 2 परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल (CBSE Term 2 Date Sheet 2022) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि कोविड-19 परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को 2 टर्म में आयोजित कराने की घोषणा की थी. जिसमें टर्म 1 की परीक्षा पूरी हो चुकी है. टर्म 2 परीक्षाओं का पैटर्न (CBSE Term 2 Exam Pattern 2022) क्या होगा, इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.
बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 की परीक्षा टर्म 1 से अलग होगी. Term-1 परीक्षा केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी, जबकि टर्म 2 की परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. टर्म 2 परीक्षा में लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न होंगे. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें 80 अंक थ्योरी के जबकि बाकी के अंक प्रैक्टिकल परीक्षा के होंगे.