Home शिक्षा CISCE Term 1 Result: ICSE, ISC का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से...

CISCE Term 1 Result: ICSE, ISC का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

30
0

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) 10वीं और 12वीं के टर्म-1 की परीक्षाओं के परिणाम आज सात फरवरी को जारी कर दिए हैं. परिणाम और स्कोर कार्ड काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं. आईसीएसई की परीक्षा पिछले साल 29 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच हुई थी. आईएससी की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी.

छात्र आईसीएसई, आईएससी सेमेस्टर 1 परीक्षा 2021-22 के अपने परिणाम यूआईडी और इंडेक्स नंबर की मदद से देखें.

आईसीएसई, आईएससी सेमेस्टर 1 2021-22 परिणाम कैसे जांचें
-cisce.org पर जाएं और होमपेज पर “Results 2021” पॉप-अप पर क्लिक करें या results.cisce.org पर जाएं.
-कोर्स कोड (आईसीएसई या आईएससी), कैंडिडेट यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
-रिजल्ट देखने के लिए शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
-परिणाम प्रिंट के लिए प्रिंट रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.

CISCE की ओर से बोर्ड परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर-जनरेटेड मार्कशीट दी जाएगी. इस मार्कशीट में सिर्फ हर विषय में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों या सेमेस्टर 1 परीक्षा के स्‍कोर की जानकारी होगी. पासिंग सर्टिफिकेट अवॉर्ड या कंप्लीट ईयर मार्कशीट टर्म 2 परीक्षा पूरी होने के बाद ही जारी की जाएगी.

छात्र पास हुए हैं या फेल. या कम्पार्टमेंट आई है, उन्हें सेमेस्टर 2 के अंतिम परिणाम की घोषणा में घोषित किया जाएगा. सीआईएससीई ने भी सीबीएसई की तरह वार्षिक परीक्षाएं दो सेमेस्टर में आयोजित करने का फैसला किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here