Home आर्थिक कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! पेंशन में होगा 8000 से ज्यादा का...

कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! पेंशन में होगा 8000 से ज्यादा का इजाफा.

41
0

EPFO कर्मचारियों को 2022 में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। 15000 की लिमिट हटने पर कर्मचारियों की पेंशन की राशि दुगुनी हो सकती है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ईपीएस की 15000 रुपये की लिमिट हटती है तो कर्मचारियों की पेंशन (Employee Pension Scheme) की राशि डबल हो जाएगी। फिलहाल  मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई चल रही है, इस पर जल्द फैसला आने की उम्मीद है। अगर इस पर 2022 में फैसला आ जाता है तो 20000 रुपए की बेसिक सेलरी (basic salary)पर कम से कम 8571 रुपए पेंशन का इजाफा होगा।

दरअसल, एम्प्लॉई पेंशन स्कीम यानी ईपीएस (EPS Pension) के तहत मौजूदा समय में पेंशन के लिए 15 हजार रुपये हर महीने की सीलिंग या कैपिंग लगी है, जिसे लगातार हटाने की मांग हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए साल 2022 में अगर एम्पलॉई पेंशन स्कीम के तहत EPS पर लगी कैंपिंग हटाई जाती है तो पेंशन में 7,500 रुपये से ज्यादा का लाभ मिलेगा ।चुंकी कर्मचारी के रिटायरमेंट पर पेंशन की कैल्कुलेशन भी अधिकतम सैलरी 15000 रुपए ही मानी जाती है,  ऐसे में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी EPS रूल के तहत सिर्फ 7,500 रुपए बतौर पेंशन मिल सकते हैं।   इसके लिए एम्प्लॉयर का EPS में योगदान भी बढ़ाना होगा। इसका मतलब है कि अगर किसी कर्मचारी की बैसिक सैलरी 20 हजार है तो 8 हजार ज्यादा पेंशन बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here