Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र के बार राॅड मिल ने 70,000 टन उत्पादन का...

भिलाई इस्पात संयंत्र के बार राॅड मिल ने 70,000 टन उत्पादन का संचयी कीर्तिमान स्थापित कर मासिक रिकार्ड को किया ध्वस्त..

27
0

बार राॅड मिल ने 70,000 टन उत्पादन का संचयी कीर्तिमान स्थापित किया साथ ही उत्पादन के मासिक रिकाॅर्ड को माह के समाप्त होने के एक दिन पूर्व ही ध्वस्त करने में सफलता हासिल की.

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाई बीआरएम ने संचयी उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाने में कामयाबी हासिल की है। विदित हो कि बीएसपी का बार एवं राॅड मिल ने दिसम्बर 2018 से नियमित प्रोडक्षन कर रहा है। इस मिल ने अपनी दक्षता को सिद्ध करते हुए प्रारंभ से अब तक 70,000 टन संचयी उत्पादन का नया रिकाॅर्ड बनाकर मील का पत्थर पार किया। बीआरएम ने उत्पादन के इस मील के पत्थर को आज  31 जनवरी, 2022 के प्रथम पाली में प्राप्त किया है।

बीआरएम की संकल्पित टीम ने संचयी उत्पादन के रिकाॅर्ड के साथ-साथ 30 जनवरी 2022 को 12 एमएम टीएमटी बार में एक नया मासिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए अक्टूबर, 2021 को उत्पादित 67469 टन उत्पादन को पीछे छोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here