Home राष्ट्रीय SBI डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करना है आसान, बस करना होगा...

SBI डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करना है आसान, बस करना होगा ये काम

20
0

अगर आप पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) के पिन को जेनरेट करने के लिए अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है यानी आप घर बैठे ही इस पिन को जेनरेट कर सकते हैं. सिर्फ एक फोन कॉल से ग्राहकों को ये पिन मिल सकता है.

हाल ही में एसबीआई ने ट्वीट कर कहा था, “आप टोल-फ्री आईवीआर सिस्टम के जरिए आसानी से डेबिट कार्ड पिन या ग्रीन पिन जेनरेट कर सकते हैं. 1800 1234 पर कॉल करने में संकोच न करें.”

इस तरह जेनरेट कर सकते हैं SBI डेबिट कार्ड का पिन-
– आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर पर कॉल लगाना है.
– जब कॉल लग जाए तो आपको एटीएम/डेबिट कार्ड संबंधी सेवाओं के लिए 2 दबाना है.
-अब पिन जनरेशन के लिए 1 दबाएं.
— रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करने पर आईवीआर आपको 1 दबाने के लिए कहेगा या फिर कस्‍टमर एजेंट से बात करने के लिए 2 दबाने के लिए कहा जाएगा.
– आईवीआर आपको अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 5 डिजिट दर्ज करने के लिए कहेगा.
– अंतिम 5 अंकों को कन्‍फर्म करने के लिए 1 दबाना होगा.
– अगर आपसे कोई चूक होती है तो एटीएम कार्ड के अंतिम 5 डिजिट दोबारा दर्ज करने के लिए फिर से 2 दबाएं.
– इसके बाद आप से अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 5 अंकों को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
– अगर दर्ज किए गए अंक सही हैं तो 1 दबाएं या फिर अकाउंट नंबर के अंतिम 5 अंकों को दोबारा दर्ज करने के लिए 2 दबाएं.
– अब आपको अपने जन्‍म का साल एंटर करना होगा.
-इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका ग्रीन पिन जेनरेट हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here