देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की रकम पर अपनी दरों को परिवर्तित किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ये नई दरें कल मतलब 12 जनवरी से लागू हो चुकी हैं.
आज घोषित बदलाव के बाद एचडीएफसी बैंक अब 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 2.50 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है. आम जनता को अब 30 दिन से लेकर 90 दिन में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.00 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. गैर-वरिष्ठ नागरिकों को अब 91 दिन – 6 महीने और 6 महीने 1 दिन से 1 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर अब 3.50 प्रतिशत और 4.40 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
2 करोड़ रुपये से कम पर ब्याज दरें
समय रेगुलर ब्याज दर (% में) सीनियर सिटीजन रेट्स (% में)
7-14 दिन 2.50 % 3.00 %
15-29 दिन 2.50 % 3.00 %
30-45 दिन 3.00 % 3.50 %
46-60 दिन 3.00 % 3.50 %
61-90 दिन 3.00 % 3.50 %
91 दिन से 6 महीने 3.50 % 4.00 %
6 महीने 1 दिन – 9 महीने 4.40 % 4.90 %
9 महीने 1 दिन – 1 साल के कम 4.40 % 4.90 %
1 साल 4.90 % 5.40 %
1 साल 1 दिन – 2 साल 5.00 % 5.50 %
2 साल 1 दिन – 3 साल 5.20 % 5.70 %
3 साल 1 दिन – 5 साल 5.40 % 5.90 %
5 साल 1 दिन – 10 साल 5.60 % 6.35 %