Home राष्ट्रीय DDMA का आदेश, दिल्ली के सभी निजी दफ्तर होंगे बंद, रेस्टोरेंट-बार खुलने...

DDMA का आदेश, दिल्ली के सभी निजी दफ्तर होंगे बंद, रेस्टोरेंट-बार खुलने पर भी रोक.

29
0

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले हर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में रोजाना 20 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किये जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Lockdown) जैसी पाबंदियां लगाई गई थी. सोमवार को DDMA की बैठक (DDMA Meeting) में दिल्ली में पाबंदियों को और कड़ा करने का फैसला लिया गया. दिल्ली के सभी निजी दफ्तरों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) का ने ये आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार केवल जिनको छूट है वही निजी दफ्तर खुल सकेंगे. यानी दिल्ली के बाकी सब निजी दफ़्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (WFH) करेंगे. अभी निजी दफ़्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे, 50% कर्मचारी घर से काम कर रहे थे.

अब छूट प्राप्ट श्रेणी के निजी दफ़्तर छोड़ बाकी सभी दफ़्तर बंद रहेंगे और सभी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे. वहीं दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ़ रेस्टोरेंट्स से फ़ूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here