Home राष्ट्रीय कोरोना की वजह से तीर्थ यात्रा योजना पर लगा ब्रेक, बुक ट्रेनें...

कोरोना की वजह से तीर्थ यात्रा योजना पर लगा ब्रेक, बुक ट्रेनें हुईं कैंस‍िल

25
0

द‍िल्‍ली में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को रोकने के ल‍िए हरसंभव प्रयास क‍िए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर से देश में भी बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर अब द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने अपनी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) को फ‍िलहाल बंद कर दिया गया है.

द‍िल्‍ली सरकार तीर्थ योजना (Tirth Yatra Yojana)के तहत बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर न‍िर्धार‍ित तीर्थ स्‍थलों पर भेजती है. लेकिन अब कोव‍िड-19 (Covid-19) के बढ़ते प्रकोप के चलते बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को तीर्थ स्थलों पर ले जाने की योजना को निलंबित कर द‍िया है.

जानकारी के मुताब‍िक कोव‍िड के प्रसार की वजह से रेलवे (Railways) की ओर से करतारपुर साहिब, अमृतसर, अयोध्या और रामेश्वरम जाने वाली तीर्थयात्रियों की ट्रेनों (Trains) को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही तमिलनाडु में वेलांकनी चर्च (Velankani Church) के लिए भी आज शुक्रवार को रवाना होने वाली ट्रेन को कैंस‍िल कर द‍िया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here