भारत में एक नई टेस्ट किट को अनुमति दी गई है जो ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) के बारे में पता लगा सकती है. भारत में तीसरी लहर के बढ़ने के बीच जांच सुविधा पर भी दबाव बढ़ रहा था. ऐसे में टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स (टीएमडी) ने ओमिश्योर नाम की एक टेस्ट किट तैयार की है. जिसे ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली दुनिया की पहली किट बताया जा रहा है.
क्या है ओमिश्योर टेस्ट किट
टीएमडी के शोध एवं विकास विभाग के प्रमुख रवि वसंथपुरम का कहना है कि इस टेस्ट के जरिए ओमिक्रॉन को अलग करने में मदद मिल सकती है. आरटी-पीसीआर टेस्ट किट की ही तरह ओमिश्योर के लिए भी नाक और मुंह से सैंपल लिया जाता है. और यह किट भारत की किसी भी पीसीआर मशीन में काम कर सकती है. वसंथपुरम ने बताया कि ओमिश्योर टेस्ट का वक्त दो घंटे से थोड़ा ज्यादा है, इसके बाद यह एस जीन टारगेल फेलियर (एसजीटीएफ) और एस-जीन म्यूटेशन को मिलाकर ओमिक्रॉन का पता लगाने में सक्षम हो जाता है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आकलन के मुताबिक यह किट 100 फीसद सटीकता दिखा रही है. टीएमडी ने प्रयोगशालाओं के लिए ओमिश्योर की एक टेस्ट किट का दाम 250 रुपये रखा है. कंपनी का रोजाना 2 लाख किट उत्पादन का लक्ष्य है जिसे जल्दी ही 5 लाख रोजाना पर लाया जाएगा.