Home मध्यप्रदेश जबलपुर रेलवे मंडल ने शुरू की नई सुविधा, लाखों यात्रियों को होगा...

जबलपुर रेलवे मंडल ने शुरू की नई सुविधा, लाखों यात्रियों को होगा फायदा

16
0

यदि आपको ट्रेन से बारात ले जानी है या तीर्थ यात्रा पर जाना है तो अब रिजर्वेशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. 100 यात्रियों तक की ग्रुप टिकट बुक करने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन या आरक्षण केंद्र से तुरंत अनुमति मिल जाएगी. जबलपुर रेल मंडल ने पार्टी रिजर्वेशन की सुविधा सभी आरक्षण केन्द्रों पर शुरू कर दी है. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्थित मुख्यालय ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. अभी तक लोग बड़े स्टेशनों से ही ग्रुप टिकट करवा सकते थे, लेकिन अब रीवा, सतना, मैहर, कटनी, नरसिंहपुर, करेली, पिपरिया, दमोह, सागर से भी ग्रुप टिकट करवा सकेंगे.

जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन में बताया कि अभी तक लोगों को 20 से अधिक सदस्यों के ग्रुप के एडवांस रिजर्वेशन लिए मंडल कार्यालय में आकर आवेदन देना पड़ता था, जिससे उन्हें असुविधा होती थी. रेलवे ने नए आदेश में 15 से 30 यात्रियों के रिजर्वेशन के लिए आरक्षण केंद्र के मुख्य आरक्षण पर्येक्षक सहित स्टेशन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को रिजर्वेशन के अधिकार दे दिए हैं. 31 से 100 यात्रियों के एडवांस रिजर्वेशन के लिए स्टेशन डायरेक्टर, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक को अधिकार दिए गए हैं. 100 से अधिक यात्री होने पर ही रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पास आवेदन के लिए आना होगा.

यहां के लोगों को हुआ फायदा

अधिकारों के विकेंद्रीकरण के बाद अब आवेदक अपने नजदीक के रेल आरक्षण केंद्र या आरक्षण टिकिट खिड़की पर जाकर पार्टी बुकिंग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. पार्टी बुकिंग (ग्रुप आरक्षण) की सुविधा का विकेन्द्रीकरण होने से अब जबलपुर रेल मंडल के मुख्यालय से नजदीकी शहर रीवा, सतना, मैहर, कटनी, नरसिंहपुर, करेली, पिपरिया, दमोह,सागर सहित अन्य छोटे स्टेशनों के लोगों को भी ग्रुप टिकट बनाने के लिए भटकना नहीं होगा. इससे अब लोगों को जबलपुर आकर अनुमति लेने की आवश्कता नहीं रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here