वोदय विद्यालय समिति ने हर साल की तरह इस साल भी एडमिशन के लिए आवेदन बुलाए हैं. ऐसे में आज हम स्टूडेंट्स के लिए बता रहें हैं कि नवोदय स्कूल में एडमिशन किन-किन क्लास में होता है और उसमें एडमिशन के लिए क्या प्रोसेस है. गौरतलब है कि जवाहर नवोदय स्कूल की शुरूआत गरीब बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से की गई थी. यहां ऐसे बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए और क्या-क्या जरूरी बातें हैं.
बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा सबसे अधिक एडमिशन कक्षा 6 के लिए किए जाते हैं. इसके साथ ही कक्षा 9वीं और 11वीं में भी एडमिशन लिए जाते हैं. ऐसे में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
JNVST Admission 2022: एडमिशन होने पर मिलती हैं ये सुविधा
नवोदय विद्यालय में एडमिशन होने पर स्टूडेंट्स को कई तरह की सुविधा मिलती है. यहां पर मिलने वाली शिक्षा के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है. इसके साथ ही नवोदय स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को नि:शुल्क आवास, भोजन और खेलकूद की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है.
JNVST Admission 2022: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता
बता दें कि कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक स्टूडेंट्स की आयु 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही ग्रामीण कोटे में प्रवेश लेने के लिए स्टूडेंट को आखिरी 3 सालों में, लगातार तीन सत्रों से स्थानीय सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययरत होना चाहिए. सबसे जरूरी चीज यह है कि स्टूडेंट कक्षा 3, 4 और 5 की परीक्षाओं को पास किया होना चाहिए और प्रति वर्ष एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र ग्रामीण क्षेत्र में पूरा किया हो. इन सभी शर्तों को पूरा करने वाला स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन करके प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकता है.