Home शिक्षा इस तारीख को जारी होंगें एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

इस तारीख को जारी होंगें एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

27
0

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के एडमिट कार्ड (UPTET 2021 Admit Card) जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार UPTET 2021 Admit Card 12 जनवरी 2022 को जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड (UPTET 2021 Admit Card) डाउनलोड करना होगा. गौरतलब है कि UPTET 2021 परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2021 को किया जाएगा.

परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इससे पहले परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जानी थी मगर पेपर लीक होने का कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

एडमिट कार्ड (UPTET 2021 Admit Card) जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन क्रमांक और ओटीपी दर्ज कर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here