Home राष्ट्रीय कोराना ने बढ़ाई टेंशन! महाराष्ट्र के 55% केस मुंबई से, दिल्ली में...

कोराना ने बढ़ाई टेंशन! महाराष्ट्र के 55% केस मुंबई से, दिल्ली में ओमिक्रॉन का कहर

28
0

करोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण ने देश की चिंता बढ़ा दी है. खास कर नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) को लेकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 55 फीसदी नए केस मुंबई से आ रहे हैं. उधर दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 142 पर पहुंच गई है. चिंता की बात ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ पहले ही ले रखी थी.

सोमवार को महाराष्ट्र से कोरोना के 1426 नए केस आए. इसमें से 788 अकेले मुंबई से थे. इससे पहले 26 दिसंबर को, राज्य में 1,648 मामले दर्ज किए, जिनमें से 896 मुंबई से थे. इसी तरह, 27 दिसंबर को महाराष्ट्र से कुल 1,426 मामलों में से, मुंबई में 809 मामले दर्ज किए गए. पिछले 10 दिनों में मुंबई में एक्टिव केस में 128 फीसदी का इजाफा हुआ है. 18 दिसंबर को यहां 2081 एक्टिव केस थे. लेकिन अब ये बढ़ कर 27 दिसंबर को 4765 पर पहुंच गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here