Home छत्तीसगढ़ ​​​​​​​मुख्यमंत्री ने ‘‘कहत कबीर’’ पुस्तक का किया विमोचन

​​​​​​​मुख्यमंत्री ने ‘‘कहत कबीर’’ पुस्तक का किया विमोचन

26
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में सन्त कबीर के दोहों पर केंद्रित पुस्तक ‘‘कहत कबीर’’ का विमोचन किया। कबीर विकास संचार अध्ययन केन्द्र, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में पहली बार सन्त कबीर के 24 लोकप्रिय दोहों को कार्टून के माध्यम से व्यक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस पुस्तक में किए गए अभिनव प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि सन्त कबीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में यह प्रयास सार्थक साबित होगा। उन्होंने पुस्तक के प्रकाशन पर कबीर शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री कुणाल शुक्ला सहित उपस्थित सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्टूनिस्ट श्री त्रयम्बक शर्मा, श्री अभिषेक प्रताप सिंह, श्री राकेश दासवानी और श्री मोहम्मद फिरोज उपस्थित थे। श्री कुणाल शुक्ला ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस पुस्तक में संत कबीर के 24 दोहों पर आधारित 24 व्यंग चित्र हैं, जो अनूठे हैं। नई पीढ़ी को कबीर के दोहों को समझने में यह पुस्तक सहयोगी साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here