Home राष्ट्रीय इजराइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत, 60 साल से ऊपर की आबादी...

इजराइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत, 60 साल से ऊपर की आबादी को अब लगेगी वैक्सीन की चौथी डोज.

26
0

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इजराइल में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है. वहीं ओमिक्रॉन से वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन की चौथी डोज लगवाने का ऐलान किया है. 60 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन की चौथी डोज (Covid Vaccine 4th Shot) लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि इजराइल के नागरिक दुनिया में पहले ऐसे नागरिक हैं, जिन्हें वैक्सीन की तीसरी डोज मिली है. हम आगे भी लोगों को चौथी डोज देना जारी रखेंगे.

रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रॉन से मरने वाला पहला मरीज कई बीमारियों से जूझ रहा था. सोरोका मेडिकल सेंटर की ओर से कहा गया है कि मरीज की उम्र तकरीबन 60 वर्ष थी और उसे दो हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज का पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसके बाद उसे डीएनए एनालिसिस के लिए भेजा गया. इजराइल मीडिया ने इस खबर को रिपोर्ट करते हुए कहा है कि मरीज को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here