Home राष्ट्रीय इनकम टैक्स के बाद CBI और ED की बारी है… करीबियों पर...

इनकम टैक्स के बाद CBI और ED की बारी है… करीबियों पर छापे के बाद बोले अखिलेश

25
0

उत्तर प्रदेश में इस वक्त समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी लोगों के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी (Income Tax Raids) चल रही है. इस बीच अखिलेश ने कहा है कि उन्हें पहले से पता था कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों को यहां भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अब इनकम टैक्स के बाद सीबीआई और ईडी की बारी है. अखिलेश ने आगे कहा कि कांग्रेस भी ऐसे ही इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई से अपने विरोधियों को डराती थी. और अब यही काम बीजेपी कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई चुनाव से पहले आएंगी. राजीव राय पार्टी के प्रवक्ता हैं और वो इनकम टैक्स दाखिल करते रहे हैं. अगर कोई पहले दिक्कत रही होगी तो जांच पहले क्यों नहीं हुई. बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस भी ऐसे ही इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई से अपने विरोधियों को डराती थी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here