Home शिक्षा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सोना-चांदी में मामूली तेजी, जानिए आज...

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सोना-चांदी में मामूली तेजी, जानिए आज का भाव

29
0

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमतों में आज मामूली तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक रुझानों की तर्ज पर सोने की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं. MCX पर, गोल्ड फ्यूचर्स (gold futures) 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए.

वहीं सिल्वर फ्यूचर्स (silver futures) 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 61,665 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले, सोना 1 फीसदी यानी 550 रुपये प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ था, वहीं चांदी 0.73 फीसदी यानी 444 रुपये प्रति किग्रा तेज हुई थी.

ओमीक्रोन के मामले बढ़ने से सोना स्थिर
वैश्विक बाजारों की बात करें तो दुनिया भर में ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के कारण सोना 1,783.91 डॉलर पर स्थिर बना हुआ है. निवेशक इसी महीने पॉलिसीमेकर्स की बैठक में फेड के अपनी संपत्तियों की खरीद में कमी तेज करने की उम्मीद कर रहे हैं. शुक्रवार को जारी यूएस इम्प्लॉयमेंट डाटा से नवंबर में खासी कमी का पता चलता है, लेकिन बेरोजगारी दर 21 महीने के निचले स्तर 4.2 फीसदी पर चली गई है. डॉलर इंडेक्स में 0.1 फीसदी की तेजी है, जिससे अन्य करंसीज वाले खरीदारों के लिए सोने की लागत बढ़ गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here