कोरोना महामारी (covid pandemic) को लेकर आया राम-गया राम वाली स्थिति है. कभी लगता है कि कोरोना वायरस का असर अब खत्म हो गया है, लेकिन तभी कोविड का नया रूप और नाम सामने आता है. पटरी पर लौट रही दुनिया में फिर से हलचल मचनी शुरू हो जाती है. अब दुनिया कोरोना के नए वेरिएंट (covid new variant Omicron) से हलकान है.
भारत में फिलहाल स्थिति सामान्य है और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है. तमाम कंपनियों ने घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) कल्चर को खत्म करते हुए अपने कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया है. लेकिन अभी भी कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की छूट दी हुई है.
जारी रहेगा वर्क फ्रॉम होम कल्चर
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने वर्क फ्रॉम होम कल्चर को लेकर बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि वर्क फ्रॉम होम कल्चर अब हमारे जीवन का स्थाई हिस्सा बन गई है. उन्होंने कहा कि वर्क फ्रॉम होम कल्चर यहीं रहेगा. कोरोना के खत्म होने के बाद भी कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा मिलती रहेगी.
टेक महिंद्रा का नया कदम
हाल ही में, महिंद्रा ग्रुप की एक सहायक कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने एक्टिवस कनेक्ट- वर्क एट होम कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट सॉल्यूशंस फर्म का अधिग्रहण किया है. अधिग्रहण का यह सौदा 62 मिलियन डॉलर का था. आनंद महिंद्रा ग्रुप ने वर्किंग प्लेस सोल्युशन के बढ़ते कारोबार को देखते हुए यह कदम उठाया है. इससे कार्यस्थल समाधानों में कंपनी की क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा.