देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने हाल में एक प्रीपेड रुपे कार्ड पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड (Paytm Wallet Transit Card) पेश किया है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रुपे (Rupay) कार्ड को स्वीकार करते हैं. यह कार्ड एक प्रीपेड कार्ड है, जो आपके पेटीएम वॉलेट बैलेंस से लिंक होगा. दूसरे शब्दों में समझें तो इस कार्ड के जरिये भी आप वॉलेट बैलेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिये यूजर्स मेट्रो, रेलवे, राज्य की मालिकाना हक वाली सरकारी बसों, टोल और पार्किंग में पेमेंट कर सकते हैं.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd.) के मुताबिक, इतना ही नहीं ऑनलाइन शॉपिंग और एटीएम से पैसे निकालने (ATM Withdrawal) में भी इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रांजिट कार्ड के जरिये यूजर्स बैंकिंग और ट्रांजैक्शन से जुड़े सभी काम आसानी से कर सकेंगे. इस कार्ड में पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया अपनाई गई है. यह कार्ड की यूजर्स को होम डिलिवरी की जाएगी. प्रीपेड कार्ड सीधे वॉलेट से लिंक होता है. पेटीएम ट्रांजिट कार्ड हैदराबाद मेट्रो रेल (Hyderabad Metro Rail) के सहयोग से रोलआउट किया गया है.
कहां-कहां इस्तेमाल कर दिया गया है शुरू?
पेटीएम ट्रांजिट कार्ड दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और अहमदाबाद मेट्रो में शुरू हो गया है. यूजर्स पेटीएम ट्रांजिट कार्ड का इस्तेमाल एक ही कार्ड के जरिये मेट्रो शहरों के साथ- साथ देशभर के अन्य मेट्रो में कर सकते हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी व सीईओ सतीश गुप्ता ने कहा कि पेटीएम ट्रांजिट कार्ड के लॉन्च होने से लाखों भारतीय एक ही कार्ड के जरिये सभी काम कर सकेंगे. इस कार्ड में बैंकिंग जरूरतों और ट्रांसपोर्ट का खासतौर से ध्यान रखा गया है.