उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीएचएसई ने ओडिशा परिणाम 2021 प्लस टू विशेष परीक्षाओं के लिए जारी कर दिया है. ये परिक्षाएं ऑफ़लाइन आयोजित की गई थी. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कला, विज्ञान और वाणिज्य परिणामों की जांच करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है.
सीएचएसई ओडिशा परिणाम 2021 प्लस टू उन ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए है जो 1 से 11 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षाएं 180 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 13,000 छात्रों के लिए आयोजित की गई थी. प्लस टू ऑफलाइन परीक्षा उन छात्रों द्वारा दी गई थी जो वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड का उपयोग करके तैयार किए गए परिणामों से संतुष्ट नहीं थे.
सीएचएसई ओडिशा परिणाम 2021 प्लस टू परिणाम ऐसे करें चेक
-सीएचएसई ओडिशा की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर, ‘प्लस टू ऑफलाइन परीक्षा परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.
-रोल नंबर, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और फिर ‘परिणाम देखें’ पर क्लिक करें.
-प्लस टू ऑफलाइन परीक्षा के लिए आपका सीएचएसई ओडिशा परिणाम 2021 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-डाउनलोड करें और प्रिंट करें.