Home शिक्षा पटना एम्स में इंजीनियर समेत कई पोस्ट पर निकली भर्ती, इस तरह...

पटना एम्स में इंजीनियर समेत कई पोस्ट पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

27
0

मेडिकल सेक्टर में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना ने इंजीनियरों और अन्य कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक कैंडिडेट्स www.aiimspatna.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन और क्या है आखिरी तारीख.

इस डेट का रखें ध्यान

इस भर्ती के लिए पटना एम्स की ओर से 20 सितंबर 2021 को जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उसके अनुसार, इच्छुक लोग 20 दिसंबर 2021 तक इन सभी पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी को आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा. इसके बाद पटना एम्स की ओर से लिखित परीक्षा का आय़ोजन किया जाएगा. इसे लेकर डेट की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. वहीं लिखित परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के दौर से गुजरना होगा. इंटरव्यू के लिए 20 जनवरी 2022 की तारीख तय की गई है. इंटरव्यू के लिए चुने जाने वाले नाम की घोषणा 30 दिसंबर 2021 को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

क्योंकि ये भर्तियां अलग-अलग पोस्ट के लिए निकाली गईं हैं, ऐसे में इनके लिए योग्यता भी अलग-अलग ही रखी गई है. अगर आप अलग-अलग पोस्ट के लिए मांगी जाने वाले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को देखना चाहते हैं तो आपको संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimspatna.org पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर लेटेस्ट वैकेंसी पर क्लिक करके इससे जुड़ी पूरी जानकारी देखें. आप यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here