Home शिक्षा जारी हुआ UKPSC 2021 का फाइनल रिजल्ट, इस Direct Link से करें...

जारी हुआ UKPSC 2021 का फाइनल रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

26
0

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने ARO, ट्रांसलेटर, टाइपिस्ट, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और अन्य पदों के लिए फाइनल रिजल्ट (UKPSC Final Result 2021) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (UKPSC Exam 2021) के लिए आवेदन किए हैं, वे UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UKPSC Result 2021) चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ukpsc.gov.in/files/Final_Result_of_Aro पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (UKPSC Result 2021) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट (UKPSC Result 2021) देख सकते है. इससे पहले आयोग (UKPSC) ने 04 अक्टूबर 2021 को ARO, ट्रांसलेटर, टाइपिस्ट, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और अन्य पदों का रिजल्ट (UKPSC Result 2021) घोषित किया था. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण सभी उम्मीदवार 21-25 और 27 अक्टूबर 2021 से कंप्यूटर कौशल परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

UKPSC Result 2021 ऐसे करें चेक
UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध हाल के अपडेट सेक्शन में जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “ सहायक समीक्षा अधिकारी/अनुवादक/टाईपिस्ट/असिस्टेंट लाईब्रेरियन परीक्षा- 2018 का चयन परिणाम, कट ऑफ मार्क्स, अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा, कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान के प्राप्तांक एवं टंकण परीक्षा का की-डिप्रेशन ” लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी.
UKPSC Result 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here