नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बता दें कि ये परीक्षा तीसरे और चौथे दिन यानी 22 नवंबर और 24 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे. ऐसे में नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा 22 और 24 नवंबर को है वो आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि नेट परीक्षा के लिए तीसरे दिन पॉलिटिकल साइंस, संताली, योग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और वूमेन स्टडीज के पेपर होंगे. वहीं चौथे दिन इकोनॉमिक्स, लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस, मराठी, पंजाबी, संस्कृत और उर्दू विषयों के पेपर होंगे. इन सभी सब्जेक्ट से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा दिनांक के पहले तक इस डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इन तारीखों पर होनी है परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जा रहा है. अलग-अलग तारीखों में अलग सब्जेक्ट का पेपर होना है. इसकी शुरूआत 20 नवंबर से होगी और लास्ट पेपर 5 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. बता दें कि पहले यूजीसी नेट परीक्षा 17 अक्टूबर से शुरू होनी थी जिसमें बदला करके 20 नवंबर कर दिया गया था.