जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने JKPSC KAS Result 2021 जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (JKPSC KAS Result 2021) के लिए आवेदन किए हैं, वे JKPSC की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (JKPSC KAS Result 2021) चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा (JKPSC KAS Exam 2021) 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://jkpsc.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (JKPSC KAS Result 2021) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट (JKPSC KAS Result 2021) देख सकते हैं. इस परीक्षा (JKPSC KAS Exam 2021) में 30,000 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और अपने रिजल्ट (JKPSC KAS Result 2021) घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे थे. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (JKPSC KAS Exam 2021) में योग्यता हासिल करते हैं या इसे उत्तीर्ण करते हैं, वे बाद में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
JKPSC KAS Result 2021 ऐसे करें चेक
JKPSC की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां JKPSC KAS Result 2021 लिखा हो.
एक नया पेज खुलेगा जिसमें पीडीएफ फाइल होगी.
अपना रोल नंबर खोजने के लिए स्क्रॉल करें.
JKPSC KAS Result 2021 डाउनलोड करें और एक प्रति डाउनलोड करें.