संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (2) आज यानी कि 14 नवंबर, 2021 को होने वाली है। इस बार पहली बार परीक्षा में 2 लाख स्टूडेंट्स महिला उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। आयोग ने परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही परीक्षा के लिए सेंटर लिस्ट भी जारी कर दी है। ऐसे में स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिस्ट में शहर का नाम चेक कर सकते हैं। वहीं बता दें कि इस बार पहली इस परीक्षा में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं।
उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा स्थल पर प्रवेश निर्धारित समय से 10 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को दोपहर सत्र के लिए सुबह 9:50 बजे तक और दोपहर के सत्र के लिए दोपहर 1:50 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
यूपीएससी ने 14 नवंबर 2021 को एनडीए (2) 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए सख्त प्रोटोकॉल लागू करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में यूपीएससी एनडीए और एनए II 2021 परीक्षा के लिए जारी निर्देशों को नीचे पढ़ सकते हैं।