Home मुख्यमंत्रियों की खबरें/राज्यों की खबरें बिहार के हित में लिया निर्णय ; नीतीश कुमार । विकास प्राथमिकता...

बिहार के हित में लिया निर्णय ; नीतीश कुमार । विकास प्राथमिकता ; सुशील मोदी ।

256
0

पटना, 27 जुलाई 2017, गुरुवार सुबह 10 बजे नीतीश को फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी गई, और उनके साथ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही नीतीश कुमार छटवी बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। शपथ ग्रहण से एक बार फिर से भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार काबिज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी जी को बधाई, बिहार के विकास और समृद्धि के लिए मिलकर काम करें। सूत्रों के अनुसार नीतीश के मंत्री मंडल में दोनों ही दलों के 13-13 मंत्री होंगे और सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री रहेंगे। सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार शनिवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। नीतीश के फैसले से उधर लालू ने जनता में नाराजगी तो इधर राहुल गाँधी ने कमिटमेंट न होने की बात कही है, परन्तु सियासी उठा-पटक के बीच नीतीश कुमार के इस फैसले को राजनैतिक विश्लेषक बिहार के लिए दूरगामी अच्छे परिणाम बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here