राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO) ने जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए 12वीं पास, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, बीई/बीटेक, एमबीए डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. आरआईआईसीओ के नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2021 है. नोटिफिकेशन के अनुसार, डिप्टी मैनेजर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट साइट सिविल इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर पावर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, ड्रॉफ्ट्समैन कम ट्रेसर सिविल और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर कुल 217 वैकेंसी है.
नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी मैनेजर प्रोग्रामर, असिस्टेंट साइट सिविल इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर पावर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये हैं. हालांकि इडब्लूएस और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये और दिव्यांग व एससी, एसटी के लिए 500 रुपये हैं. ड्रॉफ्ट्समैन कम ट्रेसर सिविल और जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये हैं. हालांकि इडब्लूएस और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 525 रुपये और दिव्यांग व एससी, एसटी के लिए 350 रुपये हैं.
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO) द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक पोर्टल www.riico.co.in पर जाकर ऑनलाइन करना है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे उनका आवेदन शुल्क वापस नहीं होगा. इसलिए आवेदन करते समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.
कितनी मिलेगी सैलरी (रुपये प्रति माह)
डिप्टी मैनेजर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट/टेक्निकल- 39300
प्रोग्रामर-31100
असिस्टेंट साइट इंजीनियर सिविल-26500
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर ग्रेड-II- 26500
असिस्टेंट प्रोग्रामर-23700
स्टेनोग्राफर- 23700
ड्रॉफ्ट्समैन- 18500
जूनियर असिस्टेंट- 15100