Home शिक्षा MPBSE 10th, 12th Exam 2022 Date: इस दिन से शुरू होगी MP...

MPBSE 10th, 12th Exam 2022 Date: इस दिन से शुरू होगी MP Board 10वीं, 12वीं की परीक्षा.

32
0

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (MP Board MPBSE 10th, 12th Exam 2022) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. MP स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा (MP Board MPBSE 10th, 12th Exam 2022) 12 फरवरी, 2022 से शुरू होगी. कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च, 2022 तक जारी रहेंगी. थ्योरी परीक्षाओं के साथ-साथ राज्य बोर्ड (MP Board) ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के कार्यक्रम की भी घोषणा की है. कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा (MP Board MPBSE 10th, 12th Practical Exam 2022) 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

MP स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट किया, “परीक्षा वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी (MP Board MPBSE 10th, 12th Exam 2022) और प्रैक्टिकल परीक्षा, प्री-वोकेशनल स्कूल एजुकेशन (डीपीएसई) में डिप्लोमा और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्र 12 फरवरी, 2022 से आयोजित किया जाएगा.” बोर्ड (MP Board) ने पहले परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी. MPBSE ने कहा था कि न केवल परीक्षाएं 30 प्रतिशत घटाए गए पाठ्यक्रम पर होंगी, बल्कि हर विषय में कम से कम 30 प्रतिशत MCQ भी होंगे. साथ ही उत्तरों की लंबाई भी कम कर दी गई है.
आगामी बोर्डों (MP Board) में कोई दीर्घ-रूपी प्रश्न नहीं होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित उच्चतम अंक चार होंगे और छात्रों को इनके लिए 125 से 150 शब्द-लंबे उत्तर लिखने होंगे. इसके अलावा, MPBSE की संशोधित अंकन योजना के अनुसार, 80 अंक सैद्धांतिक विषयों के लिए और शेष 20 अंक कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल (MP Board MPBSE 10th, 12th Practical Exam 2022) और परियोजना कार्यों के लिए आवंटित किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here