Home शिक्षा सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका आज,...

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका आज, देखें डिटेल

30
0

Sainik School Admission 2022: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आज यानी 5 नवंबर रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट है. ऐसे में जिन इच्छुक स्टूडेंट ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उसके पास आज आखिरी मौका है. आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी एप्लीकेशन विंडो के जरिए 7 से 10 नवंबर तक आवेदन फार्म की त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं.

बता दें कि आवेदन के लिए अब स्टूडेंट्स को 10 दिन का ज्यादा समय दिया गया था क्योंकि पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अक्टूबर थी. जिसे बढ़ाकर 5 नवंबर 2021 कर दिया गया था. प्रवेश परीक्षा के जरिए देश की सभी 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट का चयन किया जाएगा.

बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा छठवीं और नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए आयोजित की जानी है. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा 9 जनवरी 2022 को किया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में होगी. परीक्षा का आयोजन देश के 176 शहरों में किया जाएगा. एडमिशन के लिए फाइनल सेलेक्शन स्कूलवाइज रैंक, क्लास वाइज रैंक और कैटेगरी वाइज रैंक के अनुसार होगा.

Sainik School Admission 2022: आवश्यक योग्यता और आवेदन शुल्क

छठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 31 मार्च 2022 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 31 मार्च 2022 को उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
छठवीं कक्षा में लड़कियां भी एडमिशन ले सकती हैं.
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25 फीसदी और प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी अंक जरूरी है.
सामान्य वर्ग / डिफेंस पर्सनल, एक्स सर्विसमैन के बच्चों के लिए फीस 550 रुपये है.
एसटी / एसटी वर्ग के बच्चों के लिए फीस 400 रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here