(MPPSC Recruitment 2021). मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से जारी औऱ आवेदन की अंतिम तिथि कल हैं. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के जरिए 4 नवंबर 2021 रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के कुल 129 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
MPPSC Recruitment 2021: इतने पदों को किया गया है आरक्षित
अनारक्षित वर्ग- 25 पद
एससी- 12 पद
एसटी- 63 पद
ओबीसी- 21 पद
MPPSC Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
MPPSC Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार ने नियमानुसार अधिकत आय़ु सीमा में छूट भी दी गई है.
MPPSC Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
MPPSC Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 4 नवंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – mppsc.nic.in
RPSC RAS Answer Key 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस उत्तर कुंजी 2021 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार Raj. State and Sub. Services Comb. Comp (Pre) Exam – 2021 के लिए उपस्थित हुए आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से मॉडल उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 27 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी.
उम्मीदवार 8 से 10 नवंबर 2021 दोपहर 12 बजे तक आधिकारिक साइट के माध्यम से उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न के लिए ₹100/- का भुगतान करना होगा. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, वे नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.