बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 (BPSC 67th Exam 2021) आवेदन की अंतिम तिथि को 14 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए 19 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2021 थी. आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से शुरू है. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को प्रस्तावित है.
बता दें कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए कुल 726 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें सबसे अधिक ग्रामीण विकास अधिकारी के 133 पद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद, प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति के 52 पद और राजस्व अधिकारी व समकक्ष के 36 सहित कई पद शामिल हैं.
BPSC 67th Exam 2021: शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविदयालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
BPSC 67th Exam 2021: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
BPSC 67th Exam 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 19 नवंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in