Home शिक्षा यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

25
0

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित (UP Police SI Exam 2021) कर दी है. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवबंर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वबेसाइट uppbpb.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

बता दें कि कुल 9534 रिक्त पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सब इंस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर के 484 और फायर ऑफिसर के 23 पद शामिल हैं. करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज परीक्षा के बाद किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

UP Police SI Exam 2021: जल्द ही जारी होगा एडमिट कार्ड
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दिया गया था. परीक्षा शेड्यूल घोषित होने के बाद अब जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा.

UP Police SI Exam 2021: यह है परीक्षा शेड्यूल
परीक्षा का आयोजन 3 चरणों में किया जाएगा. पहला चरण 12 से 17 नवंबर 2021 तक, दूसरा चरण 19 से 24 नवंबर 2021 और तीसर चरण 27 नवंबर से 2 दिसबंर तक. परीक्षा प्रदेश के 13 जिलों में निर्धारित 92 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा तीन पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी पाली में 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरी पाली में शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here