झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) ने 6 भर्ती की अधिकसूचना को रद्द कर दिया है. अब इन पदों के लिए नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस संबंध में चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर सूचना भी प्रकाशित की है.
रद्द किए गए भर्ती का नोटिफिकेशन साल 2018 और 2019 में जारी किया गया था. इनमें वाहन चालक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2018, उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2018, विशेष शाखा आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2018, एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2019 (नियमित रिक्तियां), एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2019 ( बैकलॉग रिक्तियां) और सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2019 शामिल है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे राज्य में 4893 पदों पर चल रही बहाली की प्रक्रिया बंद हो गई है. जानकारी के अनुसार कार्मिक विभाग की ओर से 2018 में दिए गए विभागीय संकल्प में संशोधन होने और नियोजन नीति बदलने की वजह से नियुक्ति प्रक्रियाओं को रद्द किया गया है.
वहीं दूसरी ओर झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 4297 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. जारी रिजल्ट में बीसी-2 कैटेगरी से 244, बीसी-1 कैटेगरी से 401, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 305, एससी कैटेगरी से 389, एसटी कैटेगरी से 1057 और अनारक्षित कैटेगरी से 1897 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. खास बात यह है कि पहली बार केटेगरी के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है. वहीं इस बार पिछले एग्जाम से ज्यादा कट ऑफ गया है.