उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की प्राथमिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी का आयोजन 24 अगस्त को किया गया था. यूपी पीईटी 2021 का पिछले सप्ताह रिजल्ट भी जारी हो चुका है. पीईटी में पास हुए उम्मीदवार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन के योग्य हो गए हैं. अब प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग मुख्य परीक्षा होगी. इसमें लेखपाल की भर्ती भी शामिल है.
यूपीएसएसएससी की ओर से लेखपाल के 7882 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. यूपीएसएसएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा नवंबर 2021 यानी अगले ही महीने में आयोजित होनी है. इस हिसाब से देखें तो लेखपाल भर्ती परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी होना चाहिए. यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती के लिए कितने उम्मीदवारों ने पीईटी 2021 दिया है इसकी जानकारी नहीं है.
एक अनुमान के मुताबिक लेखपाल भर्ती के लिए करीब चाार लाख से अधिक उम्मीदवार क्वॉलिफाई कर सकते हैं. दरअसल, यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 के लिए करीब 20 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से करीब 85 फीसदी यानी लगभग 17 लाख ने परीक्षा दी थी.
लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ कटऑफ को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.
पिछली लेखपाल भर्ती में हर जिले के लिए अलग कट ऑफ स्कोर जारी किया गया था. वर्तमान भर्ती की बात करें तो अगर यूपीएसएसएससी जिलेवार पदों की संख्या निर्धारित करता है, तो ऐसे में संभव है कि हर जिले के लिए अलग कट ऑफ लिस्ट जारी की जाए. हालाकि लेखपाल भर्ती परीक्षा पहली बार यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित की जा रही है. इसके पहले जिलेवार भर्ती आयोजित की गई थी, ऐसे में यह भी संभव है कि सभी उम्मीदवारों का कट ऑफ एक जैसा हो.
पिछली लेखपाल भर्ती में ऐसा था कटऑफ
वर्ष 2015 में यूपी में लेखपाल भर्ती आयोजित कराई गई थी. जिसमें 80 अंकों की लिखित परीक्षा हुई थी. उस परीक्षा में जनरल केटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 60-63 अंक था. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये क्रमशः 55-58, 47-52 और 42-47 अंक था. जानकारी के अनुसार इस बार पूरे 100अंकों को परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में जनरल, ओबीसी, EWS, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए क्रमशः 85-90, 80-85, 75-80, 70-75 व 65-70 अंक लाने पड़ सकते हैं.