NEET Result 2021: नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG)-2021 यानि नीट (UG) 2021 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह काम की खबर है. दरअसल, परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कैंडिडेंट्स की रजिस्ट्रेशन डिटेल में संशोधन या त्रुटि सुधार के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक बार फिर से ओपन कर दी है. ऐसे में मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने अप्लीकेशन में 26 अक्टूबर 2021 की रात 11 बजकर 50 मिनट तक सुधार कर सकेंगे.
इस बारे में एनटीए ने गुरुवार को अलग से नया नोटीफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया है. दरअसल, एनटीए को अप्लीकेशन में करेक्शन के लिए देश भर से अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिसके बाद एनटीए ने करेक्शन विंडो को 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2021 की रात 11 बजकर 50 मिनट तक के लिए खोला है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीट रिजल्ट 2021 अब 27 अक्टूबर के बाद ही जारी किया जाएगा. एजेंसी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को इस अप्लीकेशन करेक्शन को आखिरी और अंतिम अवसर मानना चाहिए क्योंकि इसके बाद कोई और मौका नहीं दिया जाएगा.
NEET Result 2021: इन स्टेप्स से करें नीट यूजी 2021 अप्लीकेशन में करेक्शन
सबसे पहले परीक्षा पोर्टल पर विजिट करें.
अब अप्लीकेशन करेक्शन के लिंक पर क्लिक करें.
अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करें.
अब जरूरी संशोधन या त्रुटि सुधार कर सकते हैं.
फेज 1 के डिटेल – जेंडर, राष्ट्रीयता, ईमेल ऐड्रेस, कटेगरी, सब-कटेगरी में सुधार कर सकते हैं.
फेज 2 के सभी विवरण में सुधार किया जा सकता है.